एडीजीपी ने पुलिस कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
हिसार, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने कहा है कि हम वर्दीधारियों के लिए देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। चाहे फौज हो या पुलिस सभी भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए दिन-रात अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ निभाते हैं।
डॉ. एम. रवि किरण गुरुवार को नई पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने पूर्व संबोधन दे रहे थे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेंज स्तरीय कार्यक्रम में हिसार रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों व जवानों ने इसमें भाग लिया जिसमें एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण मुख्य अतिथि रहे। जवानों को संबोधित करते हुए एडीजीपी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री रहे। जब देश आजाद हुआ था तब देश 562 छोटी-बड़ी रियासतों में बंटा हुआ था।
इन रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत के निर्माण में जो भूमिका उन्होंने निभाई, कृतज्ञ राष्ट्र उनके कार्यों को कभी भूला नहीं पाएगा। उनके साहसिक कार्यों के लिये उन्हें भारत के लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है।
एडीजीपी ने सभी जवानों को भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। सभी ने प्रण लिया कि लौह पुरुष के सिद्धांतों एवं स्वप्नों को पूरा करने के लिये मन और कर्म से निभाएंगे। इस अवसर पर रेंज पुलिस के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसमें पुलिस की 10 प्लाटूनों ने भाग लिया। मार्च पास्ट की अगुवाई उप पुलिस अधीक्षक तनुज शर्मा ने की। यह मार्च पास्ट पुलिस लाईन से गुज्जर कल्याण भवन तक निकाला गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एम. रवि किरण के अलावा हिसार के एसपी दीपक सहारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश मोहन, डीएसपी मुख्यालय हरेन्द्र सिह, डीएसपी गौरव शर्मा, डीएसपी सुनील कुमार, डीएसपी संजीव कुमार व मौजूद सभी अधिकारियों व जवानों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सैल्यूट किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर