Haryana

रोहतक: किसान आंदोलन के समर्थन  में संयुक्त किसान मोर्चा ने  किया प्रदर्शन 

फोटो कैप्शन: मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते किसान

राष्ट्पति के नाम डीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

रोहतक, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एमएसपी की मांग की गारंटी और पराली प्रबंधन की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों को लेकर सयुंक्त किसान सभा ने आज पूरे देश मे जिला स्तर पर प्रदर्शन किया है। किसानों का कहना है कि 13 महीने से खनोरी और सिंघु बॉर्डर पर बुजुर्ग किसान डल्ले वाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं जबकि सरकार है कि उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द एमएसपी की मांग और पराली प्रबंधन की मांग को पूरा करे और नई मंडी एक्ट में भी संशोधन किया जाए अन्यथा वह आंदोलन को ओर तेज करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसानों की मांग को लेकर पूरे देश में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया है । अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है क्योंकि बुजुर्ग किसान नेता डल्ले वाल की तबीयत खराब होने के बाद भी सरकार अनदेखी कर रही है। किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि एमएसपी पर गारंटी दी जाए और पराली को लेकर प्रबंध किया जाए।

इसीलिए जिला स्तर पर किसानों ने प्रदर्शन किया है और डीडीपीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा है । उन्होंने कहा कि सरकार ने नई मंडी कानून लाकर व्यापारियों ओर आढ़तियों के साथ धोखा किया है जो गलत है । सरकार जल्द नए मंडी कानून में बदलाव करे अन्यथा किसान आंदोलन को ओर तेज करेंगे ।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top