Uttar Pradesh

सिलेंडर में 50 रुपये की मूल्य वृद्धि के खिलाफ अनोखा विरोध

विरोध प्रदर्शन

वाराणसी, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने मिश्र पोखरा क्षेत्र में अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने बाहों पर काली पट्टी बांधी और खाली सिलेंडर को कूड़ा गाड़ी में फेंककर केंद्र सरकार के इस फैसले पर नाराज़गी जताई। रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि इस मूल्य वृद्धि से आम जनता, विशेष रूप से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते अब लोगों को मजबूरी में गैस का कम से कम उपयोग करना होगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top