West Bengal

रेलकर्मियों की अनोखी पहल, किया स्वैच्छिक रक्तदान 

रेलकर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

सिलीगुड़ी, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । एनएफ रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के 68वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को सैकड़ों रेलकर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया है। एनजेपी शाखा के तत्वावधान में 19वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। एनएफ रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के इस महान पहल में रेलकर्मियों, उनके परिवार के सदस्य और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

मिली जानकारी के अनुसार, शिविर के माध्यम से 100 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। संग्रहित रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा। शिविर का उद्घाटन शाखा अध्यक्ष आरएन अधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की। इसके अलावा, शाखा-1 के सचिव रंजीत चंद्र, शाखा-2 के सचिव भास्कर तर, सह-सचिव दीपंकर राय सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top