Chhattisgarh

मुस्लिम समुदाय की अनोखी पहल : सभी धर्मों के गरीब परिवारों को मुफ्त में मिलेगा मैरिज हाल की सुविधा

उद्घाटन समारोह में शामिल हुए लोग।

सूरजपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के विश्रामपुर में मुस्लिम समुदाय की अनोखी पहल से सुर्खियां बटोर रही है। समुदाय ने आज मंगलवार को मैरिज गार्डन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, गरीब परिवारों के लिए मैरिज हाल मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। मुस्लिम समुदाय ने बताया कि, यह निःशुल्क सुविधा सभी धर्मों के गरीब परिवारों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सभी समुदायों के लोगों ने इस अनूठी पहल की सराहना की। लोगों का मानना है कि, यह कदम सभी समुदाय में सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने में मददगार होगा।

मैरिज हाल के उद्घाटन समारोह में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और पूर्व श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि, यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस शादी घर के बनने से गरीब तबके की बहन-बेटियों की शादी में अब कोई बाधा नहीं आएगी।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top