
गांधीनगर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समय-समय पर अपने अभिभावक सहज वात्सल्य का परिचय देते रहे हैं। उनका ऐसा ही एक और अभिभावक सहज वात्सल्य प्रेम बनासकांठा के उत्तमपुरा गांव के एक प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ रही बच्ची सान्या प्रजापति के साथ एक वीडियो संवाद में व्यक्त हुआ।
मुख्यमंत्री के राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों की प्रबंधन समितियों के सदस्यों के साथ के वीडियो संवाद के दौरान इस बच्ची ने श्रीमद्भागवत गीता का एक श्लोक सुनाया। उसने मुख्यमंत्री के साथ सहज संवाद करते हुए पूछा, दादा, आप हमसे मिलने के लिए हमारे स्कूल में कब आओगे? भूपेंद्र पटेल ने इस बेटी को सहज भाव से कहा मैं जब वहां (उत्तमपुरा गांव) आऊंगा, तब तुमसे मिलने के लिए आऊंगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की इस सहजता और सरलता से राज्य भर के स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्य भी आनंदित हो उठे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्यभर के सरकारी, प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों की प्रबंधन समितियों के लगभग सवा चार लाख सदस्यों के साथ गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंस संवाद का अभिनव कार्य किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्यों के साथ बातचीत के जरिये उनके प्रस्ताव एवं फीडबैक भी लिए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
