West Bengal

चार जनवरी को केंद्रीय कपड़ा मंत्री करेंगे फुलिया में आईआईएचटी का उद्घाटन

आईआईएचटी

शांतिपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नदिया जिला अंतर्गत शांतिपुर के फुलिया में 80 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएचटी) का निर्माण किया गया है। चार जनवरी को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह आईआईएचटी का उद्घाटन करेंगे। रविवार को फुलिया में एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान भाजपा की तरफ से इसका ऐलान किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से रविवार को फुलिया में पार्टी नेता व शांतिपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कॉलेज के उद्घाटन की घोषणा की।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 2015 से इस कॉलेज का डिप्लोमा कोर्स फुलिया आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) परिसर में शुरू हुआ। 2017 में, केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने फुलिया में आईटीआई परिसर के बगल में इस कॉलेज का मुख्य परिसर बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए 80 करोड़ रुपये आवंटित किये गये। अब जब भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर का निर्माण पूरा हो चुका है तो यहां देश भर के छात्रों को बीटेक की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top