नई दिल्ली, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रविवार सुबह मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल को हरी झंडी दिखाई।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), भारतीय खेल प्राधिकरण के कैंपर्स और आईजी स्टेडियम के युवा जिमनास्ट, वरिष्ठ अधिकारी और राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न साइकिलिंग क्लबों के पांच सौ से अधिक राइडर्स मौजूद थे।
रविवार को हरी झंडी दिखाने वाले समारोह में पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार शैंकी सिंह भी मौजूद थे, जिन्हें पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जिंदर महल की टैग टीम का हिस्सा होने के लिए सम्मानित किया गया।
इस बीच, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास ने भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) कोलकाता में संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा