नई दिल्ली, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिल्ली हाट, नई दिल्ली में ‘शिल्प समागम मेला 2024’ आयोजित कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने आज इसका उद्घाटन किया।
मेला मंत्रालय के तहत निगमों – राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएसएफडीसी), राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (एनबीसीडीएफसी), और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस शिल्प समागम मेले में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारी वर्ग के 16 राज्यों के 110 से अधिक शिल्पकारों और दस्तकारों ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज दिल्ली हॉट के इस शिल्प समागम मेले में प्रतिभावान उद्यमियों के विपणन को आगे बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स के लिए ट्यूलिप डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ देश के सभी उद्यमियों और दस्तकारों के लिए प्रभावी माध्यम सिद्ध होगा।
इस शिल्प समागम मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अपर सचिव अमित घोष सहित, विभिन्न निगमों के सीएमडी और विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा