श्योपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने श्योपुर जिले के विजयपुर में बुधवार को जनसभा, जनसंवाद और कार्यकर्ता बैठक को संबोधित किया। शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार हर समाज और हर वर्ग के जीवन में खुशियां लाने का काम कर रही है। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो पालपुर-कूनो आए और चीता परियोजना की शुरुआत की। आज सारी दुनिया के पर्यटक यहां आ रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है। इस प्रोजेक्ट की वजह से श्योपुर को वैश्विक पहचान मिली है।
क्षेत्र में विकास की हर ईंट भाजपा सरकार ने लगाई-वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि श्योपुर जिले और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आज जो विकास दिखाई दे रहा है, ये किसने किया? यहां विकास की हर ईंट भाजपा की सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगाई है। यहां जो गांव-गांव में सड़कों का जाल दिखाई देता है, यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी के हर गांव को सड़कों से जोड़ने की योजना का परिणाम है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हाईवे का विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा की सरकार ही है, जो लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये देकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बना रही है और हर समाज, हर वर्ग के जीवन में खुशियां लाने का काम कर रही है। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो पालपुर-कूनो आए और चीता परियोजना की शुरुआत की। आज सारी दुनिया के पर्यटक यहां आ रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है।
13 तारीख को पूरी ताकत से कमल का बटन दबाएं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों ने देखा होगा 2003 के पहले प्रदेश में मि. बंटाढार की सरकार थी, जिसने पूरे प्रदेश का बंटाढार कर दिया था। लोग सड़क, बिजली, पानी के लिए तरसते थे। बाद में 15 महीनों के लिए आई कमलनाथ सरकार ने भी विकास को रोक दिया था और प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबा दिया था। इसी से निराश होकर भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत ने इस क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा का हाथ थाम लिया। उन्होंने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और श्योपुर में रामनिवास रावत विकास के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं।
विकास के लिए भाजपा में आए हैं रामनिवास रावत- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप यहां से हर बार रामनिवास रावत को जिताते रहे हैं, पिछली बार भी आपने उन्हें जिताया था। हम उनसे बहुत दिनों से कह रहे थे कि अच्छा आदमी अगर अच्छी पार्टी में आ जाए, तो क्षेत्र और जनता की भलाई होगी। आखिरकार जब उन्हें यह महसूस हो गया कि कांग्रेस पार्टी इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं कर सकती, तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में आ गए, क्योंकि इस क्षेत्र का विकास और यहां की जनता का कल्याण उन्हें प्यारा है। उन्होंने भाजपा में आने में थोड़ी देर जरूर कर दी, लेकिन देर आए, दुरुस्त आए। आप उन्हें भारी बहुमत से जिताइये और अब हम सब मिलकर श्योपुर जिले और विजयपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा गौरवशाली भारत का निर्माण
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। आज सारी दुनिया में मोदी और भारत की गूंज सुनाई दे रही है। मोदी सरकार में मुझे किसान कल्याण का काम मिला है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी की सरकार किसानों की बेहतरी में कसर नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार ने सब्जी, फल आदि की खेती करने वाले किसानों को अपनी उपज को दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में ले जाकर बेचने की सुविधा प्रदान की है। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में इस क्षेत्र में डाकुओं का राज था। हमारी सरकार ने उनका सफाया किया और इस क्षेत्र को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार बहुत अच्छे तरीके से काम कर रही है। विकास की इस श्रृंखला में एक कड़ी हैं रामनिवास रावत। आप इस चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से जिताइये ताकि पूरी टीम मिलकर देश, प्रदेश, श्योपुर जिले और विजयपुर का विकास कर सके।
हर बूथ पर भाजपा की जीत का संकल्प लेकर कार्य करें कार्यकर्ता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंवाद करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जिस कार्य में लग जाते है, उसमें सौ प्रतिशत सफलता प्राप्त करते है। पार्षद अपने वार्ड के हर घर तक संपर्क करें। किस घर में नया वोटर जुड़ा है, कौन वोटर बाहर है, पूरी जानकारी जुटाकर उससे मतदान करवाए। हर घर में सरकार की योजनाओं के हितग्राही है उनसे संपर्क भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पार्षद और विधानसभा पदाधिकारियों की अधिक से अधिक वोटों से जीतने में अहम भूमिका होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि हर बूथ पर भाजपा की जीत का संकल्प लेकर कार्य करें। जिससे जीत पूर्णतः सुनिश्चित हो सके। शर्मा ने बैठक के पश्चात ब्राहम्ण समाज के बंधुओं के साथ भी चर्चा की।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे