
भाेपाल, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार काे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्हाेंंने उन्होंने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही वे भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा में भी शामिल हुए। आपको बता दें कि, बड़वाले महादेव मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें धार्मिक झांकियां भी शामिल हैं। इसके साथ ही डमरू दल द्वारा प्रदर्शन भी दिया जा रहा है
बड़वाले महादेव मंदिर में अभिषेक करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज शिव और शक्ति के मिलन का दिन है। आज भगवान शिव बारात लेकर माता पार्वती के द्वार जाएंगे। शिव का मतलब होता है कल्याणकारी। जो सबके प्रति दयालु हो, सबको स्वीकार करे और थोड़े में खुश हो जाए। भोले शंकर वो हैं जो संसार का उद्धार करने के लिए विष को अपने कंठ में धारण कर लेते हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने आगे कहा कि, भगवान भोले शंकर अद्भुत हैं, भगवान भोले शंकर उन्हें भी स्वीकार कर लेते हैं जिन्हें संसार में सभी ठुकरा देते हैं। चाहे भूत हो, आत्मा हो, पिशाच हो, देवता हो, मनुष्य हो या कोई साधारण व्यक्ति हो – उनकी कृपा और आशीर्वाद सभी पर बरसता है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा और महापौर मालती राय भी मौजूद हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
