Assam

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सपत्नीक किए मां कामाख्या के दर्शन

केंद्रीय मंत्री शेखावत के सपत्नीक मां कामाख्या के दर्शन का दृश्य।

– बोले, मां कामाख्या के आशीर्वाद से धार्मिक-आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास सफल सिद्ध हो रहे

गुवाहाटी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज असम और मेघालय के तीन दिनी प्रवास के दौरान सपत्नीक मां कामाख्या के दर्शन कर उनके चरणों में अपनी प्रार्थनाएं समर्पित कीं।

शेखावत ने कहा कि दिव्य अनुभूति प्रदान करने इस शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रेरित ‘प्रसाद’ योजनांतर्गत मंदिर तक ले जाने वाले तीन पथों को बेहतर बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध अंबुबासी मेला मैदान को विकसित किया गया है। मल्टीस्टोरी कार पार्किंग भी निर्माणाधीन है। इसी प्रकार व्यू प्वाइंटों में निर्माण कार्य जारी है। पर्यटन के अन्य स्थानों को विकसित करने के साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रख रिटेनिंग वाल तैयार की जा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मां कामाख्या के आशीर्वाद से धार्मिक-आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास सफल सिद्ध हो रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top