HEADLINES

केंद्रीयमंत्री सिंधिया आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे‌

डोनर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे के दौरान नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

गुवाहाटी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकासमंत्री (डोनर) ज्योतिरादित्य एम सिंधिया अपने तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे के तीसरे दिन आज त्रिपुरा तथा मेघालय में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। अपनी यात्रा के पहले और दूसरे दिन सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम तथा नगालैंड के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकें कीं। साथ ही वे अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने मिजोरम तथा नगालैंड में संवाददाता सम्मेलनों को भी संबोधित किया।

संवाददाता सम्मेलन में सिंधिया ने बताया कि किस प्रकार पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में मोदी सरकार के बीते 10 वर्षों के कार्यकाल में पूर्वोत्तर में एक से एक विकास के कार्य किए गए। उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि कई क्षेत्रों में केंद्र द्वारा पांच गुणा से सात गुणा तक अधिक धन इन राज्यों को केंद्र द्वारा आवंटित किए गए। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम में पूर्वोत्तर के ये राज्य भागीदार बनेंगे। उन्होंने कहा कि समान रूप से पूर्वोत्तर के राज्यों को भी विकसित बनाने की चेष्टा की जा रही है। सिंधिया ने आशा व्यक्त की कि पूर्वोत्तर के इन राज्य सरकारों का सहयोग केंद्र को इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि डोनर मंत्री सिंधिया के तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन है। सिंधिया बुधवार की देर शाम इटानगर पहुंचे थे। इटानगर पहुंचने पर सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। इस यात्रा के दौरान सिंधिया अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के साथ ही नगालैंड में भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। आज वे त्रिपुरा का दौरा कर रहे हैं। वे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे‌। सिंधिया अगरतला में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए। सिंधिया अपनी इस यात्रा के दौरान आज मेघालय जाएंगे, जहां वे री-भोई जिले में चेरी ब्लॉसम महोत्सव-2024 में भाग लेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top