शिवपुरी, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी वाहनों का उद्घाटन किया। अब इन वाहनों से पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले सकते हैं।
इस मौके पर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, विधायक कोलारस महेन्द्र यादव, गगन खटीक करैरा, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा,माधव नेशनल पार्क के अधिकारी, पत्रकारगण उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जॉर्ज कैसल कोठी का जीर्णोद्वार का शिलान्यास सोवेनियर शॉप और कैफेटेरिया का उद्घाटन किया। जॉर्ज कैसल कोठी में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने जॉर्ज कैसल कोठी में सीलिंग स्टील रैलिंग को हटाकर लकड़ी की रैलिंग लगाए जाने के निर्देश दिए। कोठी में स्थित घड़ी की भी रिपेरिंग कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने चांदपाठा, भूराखो, टुंडा भरखा, भदैयाकुण्ड के जीर्णोद्वार कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान माधव राष्ट्रीय उद्यान का वर्ष 2025 का कैलेंडर का विमोचन किया गया। माधव नेशनल पार्क में अब पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा प्रदान की गई है। पर्यटक ऑनलाइन सुविधा आज से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा