गुना, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिथ्य में शनिवार को गुना के सर्किट हाउस में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत उपस्थित रहे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शिविर के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीराम कालोनी निवासी रूपवती अहिरवार को सिलाई मशीन देने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ऋषि शर्मा के आवेदन पर विचार करते हुए रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता के निर्देश दिये गये। साथ ही कब्जे से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा मौके पर फोर्स भेजकर निराकरण के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिये। राकेश रघुवंशी की मेडिकल जांच प्राप्त नहीं होने पर केन्द्रीय मंत्री ने गंभीरता से लिया और वरिष्ठ स्तर पर दूरभाष से चर्चा कर तत्काल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। इसी प्रकार स्पाइस पार्क में प्लाट के पुनर्आवंटन के लिए कलेक्टर से चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये।
जनसमस्या निवारण शिविर में 500 से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया। आवेदनों को पंजीकृत कर टोकन दिये गये। टोकन लेकर वन-टू-वन आमजन अपनी समस्या को लेकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याएं बतायी। सिंधिया ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उचित निराकरण के निर्देश दिये गये। शिविर में मुख्य रूप से आवास, इलाज, अनुकंपा नियुक्ति, खसरा, नामांतरण, बिजली, राजस्व संबंधी मामले सीमांकन, बंटवारा व कब्जा दिलाने संबंधी अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें ओपीडी के 62 लोगों का उपचार किया गया एवं 08 आयुष्मान कार्ड मौके पर बनाकर लाभांवित किया गया।
अतिथियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के किये गये हितलाभ वितरण
शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 06 हितग्राहियों को 99.75 लाख से अधिक ऋण वितरण किये गये। इसी प्रकार असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार मण्डल के 04 हितग्राहियों ई-संबल कार्ड वितरित किये गये। नगरीय निकाय द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि के 05 हितग्राहियों को 20 हजार एवं 50 हजार राशि के हितलाभ प्रदाय किया गया। गुना तहसील नगरीय एवं ग्रामीण तहसील के अंतर्गत निवासरत हितग्राहियों को फोती नामांतरण, नामांतरण अमल, वसीयत नामांतरण, बटवारा आदि के लगभग 27 से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर स्थल पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कराई गयी व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की और धन्यवाद दिया गया।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा गुना प्रधान डाकघर एवं पासपोर्ट सेवा केन्द्र विस्तारीकरण भवन का किया लोकार्पण
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को गुना प्रधान डाकघर एवं पासपोर्ट सेवा केन्द्र विस्तारीकरण भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डाकघर के माध्यम से सरकारी सेवाएं सहित अन्य सेवाएं दी जा रही हैं। ऐसी सेवाएं किसी मार्केटिंग कंपनी के सिस्टम में नही है जो डाकघर की सेवाओं में है। उस जमाने में डाकिया साइकिल एवं घुड़सवार के माध्यम से डाक वितरण के दौरान बहुत सी कठिनाइयों का सामना करता था तथा पूर्वी क्षेत्रों में पहाडों पर चढ़कर आप के घर संदेश पत्र भेजने का कार्य करता था। आज विश्वास के सेतु के रूप में ग्रामीण डाक सेवा कार्य कर रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों में डाकघर में आधुनिक टेक्नॉलोजी के दृष्टिगत अनेक परिवर्तन हुए हैं। मेरे लिये भावनात्मक पल था जब मैंने पहली बार डाक सेवा एवं संचार विभाग के माध्यम से जनसेवा के रूप में शुरूआत की। उन्होंने कहा कि डाक विभाग महत्वपूर्णं दिवस पर लोगों को हाथ से चिट्ठी लिखने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं। जो भावना हाथ से लिखी चिट्ठी में होती है वह टाइप की हुयी चिट्ठी में नहीं होती है। इसे पुनर्जीवित करना चाहिये।
सिंधिया ने कहा कि आज डाक विभाग में नित नये बदलाव किये गये हैं। डाक घर के माध्यम से अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। पार्सल, डिलेवरी घर-घर करता है। इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र आदि सुविधाओं के माध्यम से लोग लाभ ले रहे हैं। गुना में पासपोर्ट केन्द्र प्रारंभ होने से अब लोगों को भोपाल, ग्वालियर जाना नही पड़ेगा। गुना निवासियों को पहले पासपोर्ट बनवाने में बहुत कठिनाईयां आती थी, इसके शुभारंभ से वह स्वत: दूर हो जायेंगी। गुना में अभी तक पासपोर्ट सेवा केन्द्र के माध्यम से 3000 से अधिक लोगों के पासपोर्ट बनाये गये हैं। देश में अभी 471 पासपोर्ट सेवा केन्द्र बने हैं, जिनके माध्यम से हर दिन 2.5 लाख से अधिक लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं। हमारा मोटो ‘डाक सेवा-जन सेवा है’, हमें गर्व होना चाहिये। इस वर्ष सरकार प्रदेश में 6 नये पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर