Assam

केंद्रीय मंत्री सनोवाल ने किया चुनाव प्रचार

सर्वानंद सनोवाल ने की चुनाव प्रचार
सर्वानंद सनोवाल

डिब्रूगढ़, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सर्बानंद सोनोवाल ने आज दुलियाजान, नाहरकटिया और टिंगखांग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी गठबंधन के पंचायत उम्मीदवारों के समर्थन में व्यापक चुनावी प्रचार अभियान चलाया। सोनोवाल ने दुलियाजान के घांही फुकनबाड़ी खेल मैदान, नाहरकटिया के गरगुड़ी सार्वजनिक प्रेक्षागृह और टिंगखांग के बामुंबारी चाय बागान क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा-मित्रगठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

अपने संबोधन में सोनोवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों का समग्र विकास भाजपा-मित्रगठबंधन का अटूट संकल्प है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास की अनवरत गति को तेज करने के लिए भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी समर्थन देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, मजबूत और समृद्ध पंचायतें ही ग्रामीण विकास की नींव को सुदृढ़ करेंगी।

केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में आगे कहा, आगामी पंचायत चुनाव में जनता का अभूतपूर्व समर्थन और उत्साह पहले ही भाजपा की विजय यात्रा का संकेत दे चुका है। उन्होंने बोडो नववर्ष के संदर्भ में कहा, अब बोहाग का समय है, जो असमिया जनजीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारी सात पीढ़ियों की विरासत और संस्कृति की शक्ति के साथ, मैं चाय बागानों में भी समर्थन मांगने के लिए हमारे सभी भाजपा-मित्रगठबंधन के प्रत्याशियों का आह्वान करता हूं। प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में समर्पित सेवा के संकल्प के साथ, हमारे उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में पूरे समर्पण के साथ उतरें।

इन चुनावी सभाओं में केंद्रीय मंत्री सोनोवाल के साथ असम सरकार के मंत्री बिमल बोरा, राज्यसभा सांसद रमेश्वर तेली, दुलियाजान के विधायक तेरेस गोवाला, नाहरकटिया के विधायक तरंग गोगोई, प्रदेश भाजपा के सचिव बिकुल डेका, डिब्रूगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष दुलाल बोरा, और जिला अगप अध्यक्ष आदित्य गोस्वामी समेत भाजपा-अगप गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top