HEADLINES

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने किया चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन

चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन करते केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू

– कोलकाता के बाद चेन्नई दूसरा ऐसा एयरपोर्ट बना जहां किफायती उड़ान कैफे की सुविधा उपलब्ध है

नई दिल्ली, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने आज चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया, जो इस अभूतपूर्व पहल के तहत दूसरी ऐसी सुविधा है। पहले उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन 19 दिसंबर 2024 को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई अड्डे की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था। चेन्नई एयरपोर्ट पर टी-1 घरेलू टर्मिनल के प्री-चेक एरिया में रणनीतिक रूप से स्थित यह कैफे सभी कनेक्टेड यात्रियों को किफायती दर पर जलपान सामग्री मुहैया कराएगा।

इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, “उड़ान यात्री कैफे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी उड़ान के दृष्टिकोण का प्रमाण है, जो हवाई यात्रा को सभी के लिए अधिक सुविधाजनक, सुलभ और किफायती बनाता है। कोलकाता एयरपोर्ट पर इसके सफल शुभारंभ के बाद यात्रियों की ओर से अन्य एयरपोर्ट पर भी इस सुविधा को शुरू करने की जोरदार मांग की गई है। कोलकाता के पूर्वी प्रवेश द्वार के बाद हमें दक्षिणी प्रवेशद्वार, चेन्नई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे लाने पर गर्व है, जो देश के सबसे पुराने और अब पांचवें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है, जो सालाना 22 मिलियन से अधिक यात्रियों को संभालता है। हम यहां यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और डिजी यात्रा और ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम ई-गेट्स के साथ हम एक सहज, एंड-टू-एंड डिजिटल यात्रा अनुभव भी प्रदान कर रहे हैं।

नायडू ने यह भी साझा किया कि अंतरराष्ट्रीय परिचालन को बढ़ाने के लिए टर्मिनल 2 का 86,135 वर्ग मीटर का विस्तार चल रहा है। इसके अतिरिक्त ₹75 करोड़ से अधिक के निवेश के साथ टर्मिनल 1 और 4 का नवीनीकरण चल रहा है जबकि शहर की भीड़भाड़ को कम करने के लिए ₹19 करोड़ की लागत से एक व्यापक यातायात प्रवाह प्रबंधन प्रणाली लागू की जा रही है। बुनियादी ढांचे से परे, चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित है। वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क बग्गी सेवाएं, चाइल्डकेअर रूम, चिकित्सा सुविधाएं और आधुनिक लाउंज यह सुनिश्चित करते हैं कि आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। मंत्री ने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट पूरी तरह से हरित ऊर्जा पर काम करता है और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत इसमें 1.5 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी है।

इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एएआई और चेन्नई एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए, जो यात्रियों के अनुभव और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के मंत्रालय के मिशन में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।

———–

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top