Assam

केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने गुवाहाटी में 5 दिवसीय आवासीय संकाय विकास कार्यक्रम का किया उद्घाटन

गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय संकाय विकास कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी बघेल का सम्मान।

-स्मार्ट शहरों की तरह हमें स्मार्ट गांव भी बनाने होंगेः प्रो. बघेल

गुवाहाटी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आवासीय संकाय विकास कार्यक्रम का उद्घाटन आज केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में किया।

मंत्री के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरके सिंह, असम सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ. जेबी एक्का तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में मंत्री ने लोकतंत्र के वास्तविक सार के बारे में बात की, जो पंचायतों में पाया जाता है। उन्होंने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया और सरकार से उनकी अपेक्षाओं पर चर्चा की।

मीडिया से बातचीत के दौरान प्रो. बघेल ने कहा कि स्मार्ट शहरों की तरह हमें स्मार्ट गांवों की अवधारणा पर भी काम करना होगा। क्योंकि, देश के विकास के लिए गांवों का विकास सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) की भूमिका पर जोर दिया।

पूर्वोत्तर भारत और देश के अन्य भागों से लगभग 40 प्रतिभागियों ने आवासीय संकाय विकास कार्यक्रम में भाग लिया।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने असम सरकार के पंचायती राज, पशुपालन और मत्स्य पालन विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top