– रोजगार मेले के माध्यम से 51000 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, 205 युवाओं को ग्वालियर में दिए नियुक्ति पत्र
ग्वालियर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने मंगलवार को आईआईटीटीएम ग्वालियर के सभागार में आयोजित हुए “प्रधानमंत्री रोजगार मेले” में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आजीविका के माध्यम से परिवार की सेवा के साथ-साथ समाज व राष्ट्र की सेवा भी करें। खुशी की बात है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली देश के 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। उनमें ग्वालियर जिले के 205 युवा शामिल हैं। सभी युवा केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में अपनी सेवायें देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने की। ग्वालियर जिले के चयनित युवाओं को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
केन्द्रीय राज्य मंत्री उईके ने कहा कि हमारे युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान करने एवं देश की युवा शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से देश भर में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे है। रोजगार मेले, रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। यह हमारे युवाओं को उनके व्यक्तिगत एवं पेशेवर विकास के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेले प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाये जा रहे हैं। उनका मानना है कि देश का हर युवा आत्मनिर्भर बने और अपने कौशल का उपयोग कर राष्ट्र को प्रगति के सिखर तक प्रतिष्ठित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। सभी अपने कौशल का भरपूर लाभ उठाएं। एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करना हमारी जिम्मेदारी है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह अवसर केवल नौकरी पाने का एक साधन नहीं है हमारे सपनों को पूरा करने का जरिया भी है। आप सभी युवा अपनी आकाक्षाओं को जानें और इस मंच का लाभ उठाएं, यह एक नए युग का सूत्रपात है, जहां हमारे युवाओं को कौशल शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधांई दी और कहा कि अपने सपनों को नई उचाइयां दें।
रोजगार मेले युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री उईके ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2022 में रोजगार मेला की शुरूआत की गई थी। तब से अब तक 6 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर इन मेलों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। वर्ष 2024 में यह कार्यक्रम और भी प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ रहा है। इसका महत्व केवल रोजगार तक सीमित नहीं हैं, यह युवाओं के डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन पाठयक्रमों का प्रशीक्षण भी दे रहा है। यह पाठयक्रम न केवल उनके कार्यों को कुशल और सक्षम बनाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम भी कर रहा है।
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि यदि कार्य करने की नियत अच्छी होती है तो नीति भी अच्छी होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह करके दिखाया है। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजागर देने के संकल्प लिया है, वह अभूतपूर्व है। आज का यह एतिहासिक रोजागार मेला 40 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। आज का दिन हमेशा युवाओं को याद रहेगा, क्योंकि धनतेरस के दिन नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बंधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चैधरी, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल विनीत माथुर, निर्देशक डाक सेवायें भोपाल पवन कुमार डालमिया सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
ग्वालियर में आयोजित मेले में 205 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
आईआईटीटीएम ग्वालियर में प्रधानमंत्री रोजगार मेलों की श्रृंखला में आयोजित हुए दूसरे चरण के प्रथम रोजगार मेले में केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने 205 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिसमें डाक विभाग में 164 युवाओं को, उच्च शिक्षा में 3 युवाओं को, वित्त विभाग में 27 युवाओं को सीमा सुरक्षा बल में 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
(Udaipur Kiran) तोमर