Haryana

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  किया 17 करोड़ के विकास कार्याें का उदघाटन व शिलान्यास

पंडित दीनदयाल चौक पर क्लॉक टॉवर का किया उदघाटन
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सम्बोधित करते हुए

पलवल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को जिला में करीब 17 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उदघाटन किया। उन्होंने पलवल शहर के सेक्टर दाे स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर करीब 50 लाख की लागत से बनाए गए क्लॉक टावर का उदघाटन किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश सहित पलवल जिला में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहें हैं।

जिला के विकास को लेकर धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर बनाया गया क्लॉक टावर पलवल शहर की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य करेगा। इसके अलावा पलवल के सौंदर्यकरण को लेकर भी चौक-चौराहों व ओवरब्रिज पर वॉल पेंटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पलवल शहर की साफ-सफाई को लेकर 2 जेसीबी, 10 टैक्ट्रर ट्रॉली व 80 रिक्शा जनता को समर्पित की। वहीं विभिन्न 12 सडक़ों और दो चौपालों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा वार्ड नंबर 30 गांव आलापुर में करीब 5 एकड़ भूमि पर बनने वाले डा. भीमराव अंबेडकर पार्क का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने पलवल, होडल व हथीन शहर में करोड़ों रुपये की लागत से लगाई जाने वाली एलईडी लाइटों के कार्यों का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर जेसीबी के माध्यम से पुष्पवर्षा कर केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक होडल हरिंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top