Uttar Pradesh

मेडिकल कॉलेज के शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का केन्द्रीय राज्यमंत्री ने दिया निर्देश

मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण करते केन्द्रीय राज्यमंत्री

फतेहपुर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं अल्पसंख्यक मामले के केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत कोराई में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर प्लांट, अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मलवां का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर प्लांट में पोषाहार बनाने की प्रक्रिया एवं पैकेजिंग की प्रक्रिया आदि को देखा।

उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से टीएचआर प्लांट की संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी लिया व उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का अवलोकन किया। चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, लेक्चर हाल आदि का स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने दी जा रही चिकित्सा शिक्षा के बारे में प्रोफेसरों द्वारा जानकारी ली एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी जुबानी में दी जा रही शिक्षा का व्यख्यान किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से तैनात चिकित्सक व कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं मेडिकल कॉलेज में जो निर्माण कार्य शेष बचा है, को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाठ्य पाठनकक्ष, रसोईघर आवासीय परिसर आदि जायजा लिया। छात्राओं द्वारा मंत्री का बैंड की धुन व रोली टीका लगाकर स्वागत किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से डिजिटल वीडियो द्वारा दी जा रही शिक्षा को देखा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार सदर सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top