सिलीगुड़ी, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सिक्किम जाने के क्रम में गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा का दौरा किया। मंत्री ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र खोड़ीबारी के पानीटंकी पहुंचे और एसएसबी जवानों से बात की। इस दौरान एसएसबी जवान और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
नित्यानंद राय ने पत्रकारों से कहा कि एसएसबी दो मित्र देशों नेपाल और भूटान की सीमा पर निगरानी करती है। एसएसबी जवान सामाजिक कार्यों के साथ-साथ सीमा पर निगरानी भी रख रहे हैं और आम जनता के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। जबकि भारत का तो नेपाल के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता है। बाद में वे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नेपाली, राजबंशी और आदिवासी समुदाय के कलाकारों को पुरस्कृत कर सिक्किम के लिए रवाना हुए।———–
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार