मीरजापुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक 21 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार की स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल करेंगी। बैठक का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बैठक में समय पर उपस्थित होकर योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस बैठक का उद्देश्य जिले में चल रहे विकास कार्यों और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना है। दिशा की बैठकों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जनकल्याणकारी योजनाएं सुचारू रूप से क्रियान्वित हों और उनके लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।
सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे अपने विभागों से संबंधित डेटा और रिपोर्ट के साथ बैठक में भाग लें, ताकि समीक्षा प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संपन्न किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा