Uttar Pradesh

शहीद के नाम पर क्षेत्र में स्मारक द्वार बनाएंगी केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करती केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल।

– केंद्रीय राज्यमंत्री ने उनके आवास पर पहुंचकर व्यक्त किया शोक

मीरजापुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय सेना के वीर सपूत चंद्र प्रकाश पटेल, जो राजस्थान में युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हो गए, की शहादत पर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनके आवास पर जाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए उनकी सहायता के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि शहीद के नाम पर क्षेत्र में एक स्मारक द्वार बनाया जाएगा, जिसके निर्माण का खर्च उनकी सांसद निधि या विधान परिषद सदस्य निधि से वहन किया जाएगा। इसके साथ ही, शहीद के बच्चों की परवरिश के लिए प्रति माह चार हजार रुपये की सहायता राशि और परिवार को 50 लाख का मुआवजा भी दिया जाएगा।

श्रीमती पटेल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीद के परिजनों को सरकारी लाभ मिलने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने क्षेत्र के तालाब, पार्क, सड़क और भटौली पुल का नाम शहीद चंद्र प्रकाश पटेल के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी दिया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रोहनिया विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल समेत कई गणमान्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने वीर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top