– जन चौपाल से ग्रामीणों को मिलेगी योजनाओं की जानकारी
– – पीएम कुसुम योजना के तहत जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश
मीरजापुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
अनुप्रिया पटेल ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि योजनाओं के लाभार्थियों तक जानकारी पहुंचाई जाए और कार्यों को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन
जनप्रतिनिधियों ने पानी की आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, और कार्यों की धीमी प्रगति पर शिकायतें कीं। अनुप्रिया पटेल ने जिलाधिकारी को जांच कर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल चौपाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की प्रगति की जानकारी देने की बात कही गई। साथ ही, बिना ग्राम प्रधान के अनापत्ति प्रमाणपत्र के एजेंसियों का भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया।
पीएम कुसुम योजना और सौर ऊर्जा
अनुप्रिया पटेल ने पीएम कुसुम योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत अनुदान के साथ सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर ग्रामीण अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा और आजीविका मिशन
मनरेगा के तहत श्रमिकों को समय पर रोजगार और भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सक्रिय समूहों को रोजगार से जोड़ने और निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना
ग्रामीण योजना के तहत 2023-24 तक 99.18 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया। कुल 70,855 आवासों में से 70,274 का निर्माण हो चुका है। जिले को ए-प्लस श्रेणी में रखा गया है।
अन्य योजनाएं
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि बनारसी साड़ी बुनाई को बढ़ावा देने के लिए मीरजापुर की महिलाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जा रही है।आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण और संचालन को प्राथमिक विद्यालयों से जोड़ने का सुझाव दिया गया।
सफाई अभियान और स्वच्छता पर जोर
अनुप्रिया पटेल ने नगर पालिकाओं में सफाई अभियान तेज करने और अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा