Uttar Pradesh

उपचुनाव में वोटिंग का बहिष्कार कर रही जनता को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मनाया

हनुमान पड़रा में ग्रामीणों से एनडीए उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य को जिताने की अपील करती अनुप्रिया पटेल।

– एनडीए उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य को जिताने की अपील

मीरजापुर, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को उप चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार कर रही हनुमान पड़रा की जनता को मनाया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने हनुमान पड़रा, बीरमौवा, नकहरा, एसडी पब्लिक स्कूल नकहरा, सिरसी बघेल, छीतपुर लौरिया, अमोई, राजापुर विधानसभा सिटी के अंतर्गत भ्रमण कर लोगों से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने एनडीए की प्रत्याशी के जीत के लिए विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि हनुमान पड़रा की जनता उपचुनाव में वोटिंग का बहिष्कार कर रही है तो वहां पहुंचीं। लोगों ने बताया कि हनुमान पड़रा को आबादी की जगह औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने लोगों से कहा कि इस समस्या का निस्तारण वोट के बहिष्कार से नहीं बल्कि अधिक से अधिक संख्या में वोट करने से हाेगा। जिससे स्वतः यह साबित हो जाएगा कि हनुमान पड़रा औद्योगिक क्षेत्र नहीं बल्कि आबादी वाला क्षेत्र है। उन्होंने एनडीए उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य को भारी बहुमत से जिताने की लोगों से अपील की। कहा कि आपकी जो भी समस्या है, उसका निस्तारण अवश्य किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लाेटन बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, आयोजक मंडल मंत्री भाजपा संजय मौर्य आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top