Uttar Pradesh

अग्निकांड पीड़ितों से मिलीं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, दिलाया मदद का भरोसा

डगंहर गांव में अग्निकांड पीड़ितों को सहायता का आश्वासन देती केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल।

मीरजापुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को जिगना क्षेत्र के डगंहर गांव पहुंचकर अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

मंत्री ने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि तत्काल राशन-पानी की व्यवस्था की जाए और 24 घंटे के भीतर आपदा राहत मद से नकद सहायता प्रदान की जाए।

गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से गांव में भीषण आग लग गई थी, जिसमें सात कच्चे मकान जलकर खाक हो गए। हादसे में घरों के सामान के साथ खूंटे से बंधी पांच भैंसें और एक गाय-बछड़ा भी जलकर मर गए।

पीड़ितों ने बताया कि इस हादसे में उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया। कपड़े, बर्तन, अनाज, घर का सारा सामान, अब उनके पास केवल तन पर बचे कपड़े ही हैं। पीड़ित परिवारों की दुर्दशा देखकर मंत्री अनुप्रिया पटेल भावुक हो गईं और उन्होंने आज शाम से ही भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर विधायक रिंकी कोल, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिंद, ज्ञानशीला सिंह, निशा बिंद, भावना सिंह, राजेंद्र पाठक, संजय उपाध्याय, कुलदीप पटेल, प्रधान कृष्णजीत सिंह, दुर्गेश चंद्र पांडेय, अशोक शुक्ल, अनिल पटेल, राजा बिंद और अवधेश पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top