Madhya Pradesh

जबलपुर: फ्लाई ओवर का लोकार्पण करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को किया आमंत्रित

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी से भेंट कर  फ्लाई ओवर को लोकार्पित करने जबलपुर आने कियाआमंत्रित

जबलपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने नई दिल्‍ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी से भेंट कर जबलपुर संसदीय क्षेत्र में सड़कों और फ्लाईओवरों के निर्माण की सौगात देने के लिये आभार प्रकट किया और धन्‍यवाद दिया। भेंट में सांसद दुबे ने गड़करी से जबलपुर संसदीय क्षेत्र की सड़कों और फ्लाईओवर की स्थिति के बारे में चर्चा भी की और शीघ्र ही मदनमहल से दमोहनाका तक प्रारंभ होने जा रहे फ्लाईओवर के लोकार्पण के लिये जबलपुर आने का आमंत्रण भी दिया।

सांसद दुबे ने गडकरी से अन्‍य प्रस्‍तावित फ्लाईओवरों और सड़क मार्गों की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा करते हुये संबंधित कार्य में गति लाने के लिये गडकरी से मॉनिटरिंग करने के लिये व्‍यक्तिगत अनुरोध भी किया।

गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के निर्देश पर एनएचएआई ने जबलपुर से भोपाल के बीच नए हाई स्‍पीड फोरलेन मार्ग की डीपीआर बनाने हेतु आदेश जारी किये हैं, जिसके लिये भी सांसद दुबे ने आभार प्रकट किया है। सांसद दुबे ने जबलपुर की रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने के संबंध में और जबलपुर को जोड़ते हुये प्रस्‍तावित हाई स्‍पीड कॉरिडोर के संबंध में भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी से चर्चा की।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने सांसद दुबे से कहा कि जबलपुर सहित पूरे मध्‍यप्रदेश में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने, बेहतर द्रुत गति के मार्ग तैयार करने के साथ-साथ राजमार्ग और महामार्गों पर यात्रियों के लिये विभिन्‍न सुविधाएं प्रदान करने केंद्र सरकार अत्‍यंत गंभीर है और इस दिशा में अनेक निर्णय लेते हुए कार्य चल रहा है। गडकरी ने सांसद आशीष दुबे को आश्‍वस्‍त किया कि जबलपुर सड़कों के विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, अच्‍छी सुविधाओं से किसी भी कीमत पर वंचित नहीं रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top