Haryana

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंचे अपने पैतृक गांव,परिवारजनों व ग्रामवासियों से मिलकर पुराने दिनों को किया याद

फोटो कैप्शन 12आरटीके5 : केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का पैतृक गांव बनियानी पहुंचने पर स्वागत करते हुए ग्रामीण -----------

डोभ गांव स्थित प्राचीन मंदिर में हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना

रोहतक, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शहरी एवं विकास और बिजली मंत्री मनोहर लाल शनिवार को अपने पैतक गांव बनियानी पहुंचे और परिवारजनों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री के गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामवासियो से भेंट करने के बाद मनोहर लाल ने डोभ गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन किए और देश व प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भगवान हनुमान से देश प्रदेश के परिवार जनो के लिए सुख समृद्धि की कामना भी की।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री रोहतक पहुंचे और हुडा काम्लेक्स स्थित ओल्ड भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया व कार्यकर्ताओं से मिले और चर्चा की। यहां पहुंचने पर रोहतक के मेयर रामअवतार वाल्मीकि और भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शहरी एवं विकास और बिजली मंत्री मनोहर लाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में ही भोजन किया और यहां संगठनमंत्री के रूप में यहां बिताए अपने पुराने दिनों को भी याद किया।

इस दौरान मनोहर लाल ने उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुशलक्षेम पूछी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर,प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बागडी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top