Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

भोपाल, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय मंत्री खट्टर का बुके देकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया और निवास कार्यालय कक्ष से बड़ी झील के सौंदर्य का अवलोकन कराया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह झील ही भोपाल की सबसे बड़ी पहचान है। झीलों के शहर में आपका स्वागत है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय मंत्री खट्टर के भोपाल प्रवास को स्मरणीय बताया और प्रतीक स्वरूप उन्हें राजा भोज की प्रतिमा देकर सम्मानित भी किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top