RAJASTHAN

केंद्रीय मंत्री ने अलवर रेलवे स्टेशन के विस्तार एवं विकास के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश 

Alwar
अलवर. केंद्रीय मंत्री यादव ने ली रेलवे अधिकारियो की बैठक।

अलवर , 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को अलवर के मिनी सचिवालय सभागार में अलवर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन के विस्तार एवं विकास के प्रस्ताव तैयार करें।

केंद्रीय मंत्री यादव ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर रेलवे स्टेशन के विस्तार एवं विकास के आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रयास करे कि तैयार किए गए प्रस्तावों को इसी साल में स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भिजवाए।

रेल मंडल जयपुर के डीआरएम विकास पुरवार ने अलवर रेलवे स्टेशन के रि-डवलपमेंट के संबंध में प्रजेन्टेशन दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री यादव को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में कार्य को गति प्रदान की जाएगी।

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कहा कि अलवर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए रेलवे के अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top