
भोपाल, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले में स्थित नलखेड़ा पहुंचे और यहां प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की।
केन्द्रीय मंत्री पासवान ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में ने कहा कि उनके जीवन में हमेशा माता रानी और महादेव का आशीर्वाद रहा है। उन्होंने कहा कि आज वे कुछ मांगने नहीं आए हैं। वे सिर्फ माता रानी द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करने आए हैं। पासवान ने बताया कि वे अकसर पूरी आस्था और विश्वास के साथ मंदिर आते हैं। उनकी कामना है कि देश और देशवासी खुश रहें। साथ ही प्रधानमंत्री की देश के लिए जो सोच है, वह पूरी हो।
इस दौरान जब मीडिया ने जयश्री गायत्री फूड्स प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पायल मोदी के जहर खाने की घटना पर सवाल किया, तो पासवान ने इस विषय पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह इस विषय पर चर्चा का उचित स्थान नहीं है।
(Udaipur Kiran) तोमर
