HEADLINES

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रामविलास एवं वीर बाबा चौहड़मल की मूर्ति का किया अनावरण

मूर्ति का अनावरण करते मंत्री मंत्री चिराग पासवान

पलामू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) ।लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान सोमवार को पलामू के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिले के नीलाम्बर पितांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड में नवनिर्मित वीर बाबा चौहड़मल पार्क में पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान एवं वीर बाबा चौहड़मल की मूर्ति का अनावरण किया।

उनके साथ जमुई के सांसद सह झारखंड प्रभारी अरुण भारती, सह प्रभारी सह खगडिया के सांसद राजेश वर्मा भी थे। पांकी के भाजपा विधायक डा. शशिभूषण मेहता ने केन्द्रीय मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं तलवार देकर स्वागत किया। इसी तरह लोजपा (रा.) के दोनों सांसदों का भी स्वागत किया। बता दें कि पांकी विधायक के द्वारा वीर बाबा चौहरमल पार्क का निर्माण कराया गया है।

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान निर्धारित समय से कुछ घंटे विलंब से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्हें देखने एवं सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। मंत्री चिराग जैसे ही मंच पर आए, उपस्थित लोगों ने उनका अभिवादन किया। मंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

बता दें कि मंत्री चिराग पासवान के पलामू दौरे को झारखंड में विधानसभा चुनावी शंखनाद से जोड़कर देखकर जा रहा है। लोजपा (रा.) भी एनडीए गठबंधन के तहत यहां सीट को लेकर दावेदारी कर सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top