अलवर , 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार काे नीमराणा के जोशीहोड़ा स्थित बाबा श्री मस्तनाथ आश्रम पहुंचे और बाबा खेतानाथ महाराज की 34वीं पुण्यतिथि पर आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान भूपेंद्र यादव ने आश्रम में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली के लिए प्रार्थना की और बाबा खेतानाथ की प्रतिमा के आगे शीश नवाकर साधु-संतों से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में सत्संग और आध्यात्मिक मूल्यों की जो नींव खेतानाथ महाराज ने रखी थी, आश्रम के द्वारा उसे आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा आज मैंने खेतानाथ महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करके देश में सुख, समृद्धि और उन्नति की कामना की है।
इससे पूर्व यादव का शाहजहांपुर टोल नाके पर स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं, नीमराणा में श्री कृष्णा टॉवर के पास नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों ने केंद्रीय मंत्री यादव का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
इस दौरान बाबा खेतानाथ आश्रम के महंत शंकर नाथ महाराज, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, नीमराणा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, भाजपा नेत्री अंजली यादव, नीलम यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवान यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष जय भारत सोनी, महेंद्र शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार