अलवर , 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार सुबह अलवर पहुंचे और कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद केंद्रीय मंत्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया और खेलो इंडिया के तहत अलवर सांसद खेल उत्सव को शुरू कर अलवर मैराथन दौड़ को झंडी दिखाई।
इस दौरान यादव ने भी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। यह दौड़ कंपनी बाग से शुरू होकर दाे किलोमीटर की दूरी तय कर इंदिरा गांधी स्टेडियम पर समाप्त हुई। केंद्रीय मंत्री यादव ने प्रदेश के प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली को जन्मदिन की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अलवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अलवर सांसद खेल उत्सव को शुरू किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में योग के महत्व को आगे बढ़ाया है, फिट रहने के महत्व को आगे बढ़ाया, फिट रहना सबका जरूरी है, क्योंकि फिट है तो हिट है। जो इंसान स्वास्थ्य में अच्छा है वह जीवन की हर बात में अच्छा रहता है। यादव ने कहा कि यह खेल उत्सव सभी वर्गों, सभी समाजों और सभी धर्मों के लिये खुले हैं। केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता को आह्वान करने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं, उन्होंने सभी लोगों को और गांव-गांव में पंचायत से आह्वान किया गांव-गांव में स्टेडियम का निर्माण करें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में वह एक बडा खेल महाकुंभ का आयाेजन करेंगे। उन्होंने कहा कि अलवर को देश के नक्शे पर लाने के लिए जल्द ही मैराथन को इंटरनेशनल मैराथन में बदलने का काम करेंगे।
उन्हाेंने कहा कि आज के समय में लोकप्रिय खेल क्रिकेट बन गया है, इसकी भी हम फरवरी माह में ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता कराएंगे, इस प्रतियोगिता में विजेता टीमों की जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में शुरू करेंगे।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, विधायक सुखवंत सिंह, रमेश खींची, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा, संजय नरूका, इंद्रजीत सिंह पूर्व विधायक रामहेत यादव, जयराम जाटव, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार