– अपना दल (एस) कार्यकर्ता के घर पर गुंडई, बेटी को उठा ले जाने की कोशिश
– विरोध करने पर माता-पिता का सिर फोड़ा, हाथ-पैर भी तोड़े
मीरजापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जीरो टॉलरेंस नीति की बात करने वाली सरकार में अपना दल (सोनेलाल) पार्टी से सांसद अनुप्रिया पटेल के कार्यकर्ता के परिवार के साथ गुंडई का मामला सामने आया है। यहां तक कि घर के अंदर घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हुए उसे उठा ले जाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर शराब के नशे में आए दबंगों ने माता-पिता का सिर फोड़ और हाथ-पैर तोड़ दिए। हैरत की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कार्रवाई के बजाय खाकी वर्दी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव की है।
दरअसल, सोमवार की रात बिटिया के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने अपना दल (सोनेलाल) के सेक्टर अध्यक्ष अजय पटेल पर जानलेवा हमला किया था। हमला के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने की जानकारी मिली तो अनुप्रिया पटेल गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने कहा कि मारपीट के 24 घंटे बाद भी तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई, यह पुलिस के लिए शर्मनाक बात है। उत्तर प्रदेश व देश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है। बहू-बेटी पर किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब अमर्यादित आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मामले की जानकारी होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल घायल कार्यकर्ता और उसके परिवार वालों से मिलने मंगलवार की शाम मंडलीय अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान घायल कार्यकर्ता की पुलिस के सुनवाई न करने पर भड़क गईं। परिवार के लोगों ने मंत्री को बताया कि घटना को एक दिन बीत चुका है, लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है।
अनुप्रिया बोलीं- आपके पास दो घंटे हैं वरना योगी से शिकायत करूंगी
मोदी सरकार में मंत्री एंव मीरजापुर से अपना दल (सोनेलाल) की सांसद अनुप्रिया पटेल ने पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि गुंडई कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपके पास दो घंटे हैं वरना मुख्यमंत्री योगी से शिकायत करूंगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा