HEADLINES

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कल राष्ट्रीय अभियान “#अब कोई बहाना नहीं” का शुभारंभ करेंगी

Annpurna Devi

नई दिल्ली, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कल 25 नवंबर को रंग भवन, आकाशवाणी, नई दिल्ली में राष्ट्रीय अभियान “#अब कोई बहाना नहीं” का शुभारंभ करेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी भी उपस्थित रहेंगे।

इस अभियान का उद्देश्य जनता, सरकार और प्रमुख हितधारकों से लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई योग्य कदम उठाने का आह्वान करना है।

यह अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय के नेतृत्व में ‘नई चेतना 3.0 अभियान’ के साथ शुरू किया गया है, ताकि लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई के आह्वान को व्यापक रूप से फैलाया जा सके, ताकि कोई भी पीछे न छूटे।

वैश्विक स्तर पर हर साल 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक यानी महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस से मानवाधिकार दिवस तक लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 दिनों का सक्रियता अभियान मनाया जाता है।

इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक अभियान #नो एक्सक्यूज पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा में खतरनाक वृद्धि की ओर ध्यान आकर्षित करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top