HEADLINES

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी 10 से 13 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर

महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 10 से 13 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी। इस दौरान वह केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक करेंगी।

मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अन्नपूर्णा देवी क्रा दादी और लोअर सुबनसिरी जिलों का दौरा करेंगी, जहां वह पोषण पखवाड़ा से संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगी।

पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा मंत्री लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगी। सरकारी योजनाओं के प्रभाव का आकलन करने के लिए क्षेत्र के स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का भी दौरा करेंगी। इन यात्राओं का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है।

इस दौरान अन्नपूर्णा देवी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत प्रमुख पहलों सहित भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करने के लिए उपायुक्तों और जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी करेंगे।

———–

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top