-शुरुआत में भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क रहेगी
-‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ देश के 21 प्रमुख हवाईअड्डों पर लॉन्च किया जाएगा
अहमदाबाद, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 जनवरी को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’(एफटीआई-टीटीपी) का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री ने पिछले साल 22 जून को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल-3 से एफटीआई-टीटीपी लॉन्च किया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एफटीआई-टीटीपी विकसित भारत विजन के तहत महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य यात्रियों को विश्व स्तरीय अप्रवासन (इमिग्रेशन) सुविधाएं प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है। शुरुआत में यह सुविधा भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्डधारकों के लिए नि:शुल्क आरंभ की गई है।
एफटीआई-टीटीपी को ऑनलाइन पोर्टल https://ftittp.mha.gov.in के माध्यम से लागू किया गया है। इस कार्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदक को अपने विवरण और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकृत आवेदकों का बायोमेट्रिक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) या हवाई अड्डे से गुजरते समय लिया जाएगा। पंजीकृत यात्री को एयरलाइंस द्वारा जारी किए गए अपने बोर्डिंग पास को ई-गेट पर स्कैन करना होगा और फिर अपने पासपोर्ट को स्कैन करना होगा। आगमन और प्रस्थान स्थल पर लगे ई-गेट्स पर यात्री के बायोमेट्रिक को प्रमाणित किया जाएगा। इस प्रमाणीकरण पर ई-गेट अपने आप खुल जाएगा और अप्रवासन स्वीकृति मिल जाएगी।
एफटीआई-टीटीपी को देश के 21 प्रमुख हवाईअड्डों पर लॉन्च किया जाएगा। पहले चरण में इस सुविधा को दिल्ली के अलावा देश के 7 अन्य प्रमुख हवाईअड्डों – मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद पर शुरू किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय