Madhya Pradesh

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह नीमच पहुंचे, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वागत

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह नीमच पहुंचे, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वागत

नीमच, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात मध्य प्रदेश के प्रवास पर नीमच पहुंच गए हैं। नीमच के सीआरपीएफ ऑफिसर्स मेस पहुंचने पर गृहमंत्री शाह का मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय तीनो विधायकगणएवं अन्य जनप्रतिनिधि, उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता, आईजी उमेश जोगा, सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को सुबह नीमच के सीआरपीएफ परिसर में आयोजित सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी विशेष रूप से भाग लेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top