Uttrakhand

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति का लिया जायजा, जल्द सुधार के दिए निर्देश

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा अधिकारियों संग बैठक करते।

पिथौरागढ़, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा शुक्रवार को सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जल्द मरम्मत के निर्देश दिए।डीआरडीओ गेस्टहाउस में हुई बैठक में अजय टम्टा ने जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से राष्ट्रीय राजमार्गों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, एंचौली में खराब हालत में पड़े राजमार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने पर जोर दिया।इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल, तहसीलदार विजय गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष इंदर लुंठी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top