Uttrakhand

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने लोहाघाट पीजी कॉलेज के वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभा

वार्षिकोत्सव पीजी कॉलेज लोहाघाट

चम्पावत, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रेरणादायक कार्यक्रमों का भव्य प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी डॉ. कमलेश शक्टा एवं संचालन डॉ. किशोर जोशी ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की ज्वलन्त समस्याओं से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि ने 10 वर्ष बाद यहां शुरू हुए वार्षिकोत्सव समारोह को प्रतिवर्ष आयोजित करने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का अवसर मिलने के साथ अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं। महाविद्यालय के 45 वर्ष के इतिहास में यहां से ऐसी तमाम विभूतियां निकली हैं जो आज देश-विदेश में इस महाविद्यालय तथा उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top