HEADLINES

केंद्रीय गृह मंत्री ने मुंबई में ड्रग कार्टेल पकड़ने पर एनसीबी टीम को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को मुंबई में 200 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त करने और चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए बधाई दी है।

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनाए गए दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “भारत ने जीरो टॉलरेंस के साथ ड्रग कार्टेल को कुचल दिया। मुंबई में बहुत उच्च श्रेणी के कोकीन, गांजा और कैनबिस को जब्त करने और 4 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनाए गए जांच के दृष्टिकोण की सफलता का प्रमाण है। इस बड़ी सफलता के लिए नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम को बधाई।”

उल्लेखनीय है कि एनसीबी की टीम ने शुक्रवार तड़के छापा मारकर एक ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है और चार लोगों को गिरफ्तार कर नवी मुंबई से लगभग 200 करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए हैं। नवी मुंबई में यह ड्रग रैकेट अमेरिका से कूरियर के माध्यम से चलाया जा रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top