Haryana

केंद्रीय बजट ने सभी वर्गाें काे किया निराश: हुड्डा

सुरजेवाला बाेले बजट में हरियाणा की हुई पूरी अनदेखी

चंडीगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को पेश किए गए बजट को विपक्ष ने पूरी तरह से नकारते हुए हरियाणा के लिए निराशाजनक करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि केंद्रीय बजट से हरियाणा को बड़ी निराशा हाथ लगी है। बजट में हरियाणा का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया।

हुड्डा ने कहा कि इस बजट ने देश के किसान, छोटे व्यापारी, मिडिल क्लास, गरीब और गृहणियों को भी पूरी तरह निराश किया है। क्योंकि लगातार महंगाई और भारी टैक्स की मार झेल रही जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं दी गई। किसान के हाथ एक बार फिर खाली रहे और एमएसपी गारंटी पर यह बजट खामोश रहा। किसान सम्मान निधि की राशि में भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई। जून 2022 में किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की संख्या 11.39 करोड़ थी, जो अब घटकर 9.26 करोड़ रह गई है। बेरोजगारी पर नकेल कसने को लेकर भी बजट में कोई रोडमैप नजर नहीं आया। सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी करते हुए बीजेपी ने बजट पेश करने की एक औपचारिकता निभाई है। हुड्डा ने कहा कि बिना आम आदमी को कोई राहत दिए सरकार द्वारा लगातार देश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। इस बार भी कर्जे में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बजट के बाद जारी बयान में कहा कि हरियाणा में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि केंद्र के बजट में प्रदेश के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है, लेकिन कोई घोषणा नहीं हुई। हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर फरवरी महीने से धरना दे रहे किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस को लेकर बड़ा ऐलान होने की उम्मीद थी लेकिन बजट में इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। किसान सम्मान निधि की राशि भी नहीं बढ़ाई गई है, ये 6,000 रुपये ही रहेगी। सरकार ने एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। पिछले साल 1.25 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे। यानी इस बार किसानों के लिए बजट 21.6 प्रतिशत बढ़ाया गया है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी 3.0 के बजट में निराशा व हताशा है। देश के गरीब की जिंदगी सुधारने के लिए शून्य मिला है। बस 5 किलो राशन लो और गरीबी में गुजारा करो। इस बजट का यह निष्कर्ष है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) शर्मा / दधिबल यादव

Most Popular

To Top