नई दिल्ली, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार काे पूसा संस्थान परिसर, नई दिल्ली में एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कृषि निवेश पोर्टल के शुभारंभ के साथ ही विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों और राज्यों को उनके प्रयासों के सराहना के क्रम में एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और रामनाथ ठाकुर के साथ विभिन्न राज्यों और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
मंत्रालय के मुताबिक, फसल कटाई के बाद प्रबंधन के बुनियादी ढांचे और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए 2020 में कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) योजना शुरू की गई थी। एआईएफ योजना को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं और एआईएफ योजना को सफलतापूर्वक लागू करने में विभिन्न बैंकों और राज्यों के प्रयासों को मान्यता देते हुए, सामूहिक उपलब्धियों को बढ़ावा देने, उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और एआईएफ के तहत भविष्य के प्रदर्शन को प्रेरित करने के लिए उन्हें उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह