दौसा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पाड़ली गांव के पाटन का बास की सड़क पर रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया तो युवक के शरीर पर मारपीट के निशान थे, जो नीले पड़े हुए थे। ऐसे में प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि अज्ञात लोगों द्वारा युवक की पीट-पीट कर हत्या के बाद शव को लावारिस हालत में सुनसान जगह पटककर फरार हो गए। जहां बड़ी तादात में लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए एफएसएल व एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि पाडली गांव की सड़क पर शव पडा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो वहां एक 35 वर्षीय युवक का शव लावारिस हालत में सड़क पर पडा हुआ था। जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। मौके पर फोर व्हीलर के पहिए के निशान भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसे हाईवे के पास सड़क पर पटक गए। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। युवक कहां का रहने वाला है, उसकी हत्या में कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच कर रहे हैं। इसके लिए मृतक का फोटो सभी पुलिस थानों में भिजवाया गया है। युवक की पहचान होने के बाद जांच में भी तेजी आएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / चरणजीत