West Bengal

बेखौफ बदमाशों ने महिला से छीना बैग

पीड़ित महिला से बात करती एनजेपी थाने की पुलिस

सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी बटालियन मोड़ इलाके में रविवार दोपहर बाइक पर सवार दो बेखौफ बदमाशों ने एक महिला से उसका बैग छिनतई कर फरार हो गए। घटना फूलबाड़ी के पूर्वधनतला निवासी अनिमा दास के साथ घटी है।

बताया जा रहा है कि फूलबाड़ी के पूर्वधनतला निवासी अनिमा दास और अनीता महंत नामक दो बहनें घर से सिलीगुड़ी के लिए निकली थी। जैसे ही वे फुलबाड़ी में बटालियन मोड़ के पास पहुंची। पीछे से तेज गति से बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका बैग छीनकर निकल गये।

बताया जा रहा है कि बैग में कुछ नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना के बाद स्थानीय इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top