RAJASTHAN

आरआरडीसी के नाम से सोशल मीडिया पर भर्तियों के फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आएं बेरोजगार युवा

लाेगाे

जयपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) ।

राजस्थान रूरल डवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन (आरआरडीसी) के नाम से विभिन्न पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया साइटों पर चल रहा है। विज्ञापन में आरआरडीसीवेकेंसी – 2025 के नाम से बड़ी संख्या में रूरल डवलपमेन्ट ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की विज्ञप्ति निकाली गई है। विज्ञापन में फर्जी तरीके से राज्य सरकार का लोगो लगा हुआ है तथा शासन सचिवालय का पता दिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में उप शासन सचिव प्रशासन धारा सिंह मीना ने बताया कि भर्ती विज्ञप्ति में आरआरडीसी के नाम से फर्जी वेबसाइट https://rajasthanrdc-gov.online तथा फर्जी ई-मेल [email protected] दिया गया है। उन्होंने अपील की है कि यह एक फेक विज्ञप्ति है , युवा इसके झांसे में न आएं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top