मुंबई, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुंबई से सटे विरार के ग्लोबल सिटी में स्थित मैत्री हाइट्स की दसवीं मंजिल पर रहने वाले एक बेरोजगार युवक ने अपनी बेटी और पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है। बोलिंज पुलिस की टीम ने तीनों शव बरामद कर जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि उदय कुमार काजवा अपनी बेटी, बेटे और पत्नी सहित विरार के मैत्री हाइट्स नामक इमारत की दसवीं मंजिल पर रहते थे। बुधवार देर रात जब उनका लड़का बेदांत काजवा घर लौटा तो घर अंदर से बंद था। इसके बाद बेटे ने पड़ोसियों को यह बात बताई और बाद में इसकी सूचना बोलिंज पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने बीती रात फ्लैट का दरवाजा खोला तो घर में तीन लाशें पड़ी हुई थीं। इनमें दो पत्नी बीना और बेटी की हत्या की गई थी, जबकि उदय कुमार का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर लिया और इस मामले की छानबीन शुरु कर दिया है।
अब तक छानबीन में पता चला है कि उदय कुमार आर्थिक तंगी के हालात से गुजर रहा था। उसके घर की बिजली भी दो दिन पहले बिल न भरने की वजह से काट दी गई थी। उदय कुमार की पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी और ट्यूशन चलाकर घर चला रही थी। बोलिंज पुलिस स्टेशन इस मामले की हर ऐंगल से आगे की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
