West Bengal

विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश

विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश

हावड़ा, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक विचाराधीन कैदी ने अपने गले पर चाकू मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना बुधवार दोपहर करीब 1:15 बजे हावड़ा कोर्ट चौराहे पर हुई। मंगेश बदलिया यादव नाम के विचाराधीन कैदी को घायल अवस्था में हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के कारोबारी मंगेश को गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने इसी साल मई में हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स के बाहर उसकी प्रेमिका की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वह हावड़ा जिला संशोधनागार में विचाराधीन कैदी था। इस दिन उन्हें मामले की सुनवाई के लिए हावड़ा कोर्ट लाया गया था।

वकीलों ने कहा कि उसने अचानक अपनी जेब से ब्लेड निकाला और अपने ही गले पर वार कर लिया। कैदी के पास धारदार ब्लेड कैसे आया, इसे लेकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। हालांकि इस घटना पर क्रिमिनल कोर्ट बार लाइब्रेरी के सचिव गौतम धांग ने कहा कि इस घटना में लोगों के मन की मंशा के बारे में बात करना असंभव है। कौन कह सकता है कि ब्लेड कब और कैसे आएगा। जेल पुलिस प्रशासन को थोड़ी अधिक सतर्कता की जरूरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top